आम आदमी
पार्टी का मानना है कि भाजपा के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी द्वारा अभी
तक घोषित किया गया चुनावी खर्च कानून के साथ मजाक है। पार्टी ने एक पत्रकार सम्मेलन में मांग की, कि वाराणसी के निर्वाचन
अधिकारी भाजपा से उसके खर्च का सही ब्योरा मांगे।
आप
नेता ने कहा कि ये कैसे संभव है कि मोदी जिनके पूरे निर्वाचन छेत्र
में बड़े बड़े होर्डिंग और बैनर लगे हैं, महंगे पाँच सितारा होटलों में
चुनाव कार्यालय चल रहे है और बड़ी बड़ी गाडियों में प्रचार हो राहा है, कि
अभी तक उनका चुनावी खर्च सिर्फ 6 लाख कैसे है।
आप
ने फैसला किया है कि यदी जिला अधिकारियों ने भाजपा और मोदी से उनके
सही खर्चे का हिसाब नहीं लिया तो पार्टी मामले को मुख्य चुनाव आयुक्त तक
ले के जाएगी और अगर जरूरत पडी तो इस मामले को न्यायालय तक ले जाएगी।
No comments:
Post a Comment