Sunday, June 7, 2015

अब भक्‍तगण दूसरी पार्टियों के कुकर्मियों की सूची जारी कर सकते हैं


राघवजी याद हैं ना, अरे अपने मध्‍यप्रदेश में मंत्रीजी थे और कुछ अनुशासित कार्य करते हुए उनकी सीडी सामने आई थी, पूरे पौने दो साल लगाए मप्र की सीएफएल यानि फारेंसिक लेब ने अपनी रपट देने में , हालांकि सेश्‍यान ट्रायल के मामलों में 90 दिन में आरोप पत्र दाखिल होना जरूरी होता है, लेकिन अब एक बात तो साफ हो गई कि सीडी असली है, उसमें दखिाए गए व्‍यक्ति राघवजी ही हैं और वे जो कर रहे हैं वे ही कर रहे हैं

एक बात और सामने आई कि राघवजी अपने नौकर राजकुमार का सैक्‍स बदलवाना चाहते थे, व इंदौर के एक बडे अस्‍पताल में इसकी बात भी कर ली थी , वे पहले से ही उसे राजकुमारी कहते थे, ना वह राजकुमार बना ना ही राजकुमारी राजा राघवजी की गददी जरूर चली गई,

अब भक्‍तगण दूसरी पार्टियों के कुकर्मियों की सूची जारी कर सकते हैं, लेकिन जान लें कि जो ऐसा कर रहा है उसका समाज में कोई सम्‍मान नहीं है, चाहे किसी भी दल का हो और इससे ना तो राघवजी से कलंक हटेगा और ना ही इस बात से कि वे एक अनुशासित स्‍वयंसेवक हैं

Pankaj Chaturvedi's photo.

No comments: