Tuesday, June 16, 2015

आज लखनऊ में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की प्रदेश इकाई की मीटिंग संपन्न हुयी जिस में समग्र भूमि उपयोग नीति के लिए 9-10 अगस्त को दिल्ली में प्रदर्शन तथा शाहजहाँपुर में पत्रकार जगेंद्र की हत्या के मामले की जांच करने का निर्णय लिया गया। उक्त मीटिंग में प्रो.कमर जहाँ(बाएं से तीसरी) को आईपीएफ की राज्य इकाई की अध्यक्ष, नसीम खान (बाएं से दूसरी) सचिव, रामदास कुरील उपाध्यक्ष तथा एस. आर. दारापुरी को प्रदेश प्रभारी चुना गया ।

आज लखनऊ में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की प्रदेश इकाई की मीटिंग संपन्न हुयी जिस में समग्र भूमि उपयोग नीति के लिए 9-10 अगस्त को दिल्ली में प्रदर्शन तथा शाहजहाँपुर में पत्रकार जगेंद्र की हत्या के मामले की जांच करने का निर्णय लिया गया। उक्त मीटिंग में प्रो.कमर जहाँ(बाएं से तीसरी) को आईपीएफ की राज्य इकाई की अध्यक्ष, नसीम खान (बाएं से दूसरी) सचिव, रामदास कुरील उपाध्यक्ष तथा एस. आर. दारापुरी को प्रदेश प्रभारी चुना गया ।

No comments: