नेपाल के बहुजनों ( SC,ST,OBC ) का पुरजोर सहयोग करें।
नेपाल के बहुजन अपने मानवाधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।वहां के मनुवादी शासक उन्हें आरक्षण देने में आनाकानी कर रहे हैं। जबकि नेपाली बहुजनों के हालात बिल्कुल वैसे ही है जैसे भारतीय बहुजनों के हैं। वहां पर पुरोहितशाही और सामंतशाही अपने चरमोत्कर्ष पर हैं। वहां बहुजन ( SC,ST,OBC ) और अल्पसंख्यक अपने मानवाधिकारों के लिए तड़प रहे हैं। उनके वह मानवाधिकार भारतीय बहुजनों के सहयोग के बिना हासिल नहीं होंगे। नेपाल के आंबेडकर कहे जाने वाले श्रद्धेय विशवेंदर मान पासवान ( नेपाल संविधान सभा के सदस्य ) भारत के 25 करोड़ बहुजनों से नेपाली बहुजनों के लिए सहयोग मांग रहे हैं।
इस मेसेज को ज्यादा से ज्यादा घर - घर तक पहुंचाने का प्रयास करें। आप जहां भी है वहीं से अपने - अपने तरीके से अपनी आवाज बुलंद करें। नेपाल में बसे अपने बहुजन भाइयों का सहयोग करें।
क्रान्तिकारी जय भीम
निवेदक- बौद्धाचार्य शांति स्वरूप बौद्ध,कपिल स्वरूप बौद्ध ( सम्यक प्रकाशन)
*यूथ फॉर बुद्धिस्ट इंडिया
*सतनाम सिंह ( बहुजन लेखक )
No comments:
Post a Comment