Tuesday, March 11, 2014

बेगुसराय लोक सभा २०१४ का सम्भावित गणित क्या होगा ?

बेगुसराय लोक सभा २०१४ का सम्भावित गणित क्या होगा ?

१. ज द यु + भाकपा गठबंधन 

२००९ में ज डी यु को मिला मत (२. ५ लाख जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम मत शामिल है ) + २००९ में भाकपा को मिला मत (१.६८ लाख ) + बोगो सिंह को मिला मत (६१,२२०) जो अब जद यु में हैं - सवर्ण मत जो अब भाजपा के साथ नमो जाप में लगा है - खांटी भाकपा विरोधी मत जो किसी को मत दे देगा, भाकपा को नहीं जिसमे अधिकांश बोगो सिंह वाले मतदाता होंगे और साथ ही अन्य भी जद यु के कम्युनिस्ट विरोधी मतदाता - भाकपा के बागी मत जो टिकटों की दावेदारी को लेकर न केवल क्षुब्ध हैं बल्कि खुल कर अखबारों में भी आ रहे हैं - नीतिश जी के सुशाषण से क्षुब्ध खुला मत = ?
(तनवीर हसन साहब आर जे डी के उम्मीदवार बनाये गए - भाकपा गठबंधन के मुस्लिम मतों में पूरा क्षरण भी जोड़ लीजिये )

२. राजद + कांग्रेस गठबंधन

२००९ में कांग्रेस को मिला मत (७४ हज़ार ) + २००९ में राजद लोजपा गठबंधन को मिला मत - लोजपा मत जो अब भाजपा गठबंधन के साथ है जिसमे पासवान मत शामिल है (1.२१ लाख )- वह सवर्ण मत जो २००९ में लोजपा उम्मीदवार अनिल चौधरी को मिला था - कांग्रेस के भ्रष्टाचार से बिदका सवर्ण मत - राजद से बिदका सवर्ण कांग्रेसी मत जो काफी मात्रा में होगा - लालू यादव जी से बिदका गैर यादव पिछड़ा मत = ?
( मुख्य रूप से अब बेगुसराय में इसे मुस्लिम यादव समीकरण मान चलिए जिनमे से सवर्ण करीब करीब गायब मिलेंगे )

३. भाजपा + लोजपा गठबंधन

२००९ में जद यु को मिला सवर्ण मत + २००९ में लोजपा को मिला सवर्ण मत + २००९ में लोजपा को मिला पासवान मत - २००९ में जद यु को मिला अति पिछड़ा मत - २००९ में मिला जद यु का वह सवर्ण मत जो भाजपा को वोट नहीं देना चाहता = ?

४. आप पार्टी उम्मीदवार
सभी जातियों और सभी पार्टियों तथा सभी धर्मों की मठी राजनीति से बिदके वो मतदाता जो नए प्रयोग के लिए तैयार हैं और जिन्हे दलीय राजनीतिज्ञों की " रंज लीडर को है मगर आराम के साथ / करते हैं डिनर हुक्काम के साथ " की राजनीति से घृणा है + शहरी मतदाता जिनका रुझान और जिनकी मानसिकता आप की राजनीति के पक्ष में है + सी पी आई का वह ईमानदार हिस्सा जो पार्टी के कार्यकलापों से त्रस्त है और नई राह तलाश रहा है + भाकपा माले का मतदाता जो भाकपा के जद यु के साथ गठबंधन से नाखुश है + युवा और विद्यार्थी वर्ग जो आप[ की राजनीति से प्रभावित है = ?

No comments: