Tuesday, August 18, 2015

Shrawan Kumar Paswan added 4 new photos. 18 hrs · # स्मारक_ लक्ष्मणपुर# के दलितों का है -जहां रणवीर सेना ने कुरुर हत्या का खेल खेला था दलित_ नितीश ,लालू# को कैसे वोट करे ,जिसके हत्यारे को नितीश कुमार ने बरी करा दिया - जाँच के लिए बना# जस्टिस आमिर दस आयोग# को भी भंग कर दिया - विनोद पासवान बाथे कांड के सूचक हैं. सबसे अधिक नौ लोग इनके ही परिवार से मारे गये थे नितीश सरकार उनकी सुरक्षा हटा ली है. विनोद अपने बच्चों को गांव में नहीं रखते. डर है कि फिर कुछ न हो जाये. उनके घर के बाहर ही पत्थर का एक स्मारक लगा है. लक्ष्मणपुर बाथे में मारे गये 58 लोगों के नाम हैं..


# स्मारक_ लक्ष्मणपुर# के दलितों का है -जहां रणवीर सेना ने कुरुर हत्या का खेल खेला था 
दलित_ नितीश ,लालू# को कैसे वोट करे ,जिसके हत्यारे को नितीश कुमार ने बरी करा दिया -
जाँच के लिए बना# जस्टिस आमिर दस आयोग# को भी भंग कर दिया -
विनोद पासवान बाथे कांड के सूचक हैं. सबसे अधिक नौ लोग इनके ही परिवार से मारे गये थे नितीश सरकार उनकी सुरक्षा हटा ली है. विनोद अपने बच्चों को गांव में नहीं रखते. डर है कि फिर कुछ न हो जाये. उनके घर के बाहर ही पत्थर का एक स्मारक लगा है.
लक्ष्मणपुर बाथे में मारे गये 58 लोगों के नाम हैं..
.







No comments: