Friday, August 7, 2015

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने जान बूझ कर यूपी के मुज़फ्फर नगर में दंगे करवाए गए थे . सबको पता है कि उन् दंगों की पूरी कमान अमित शाह ने संभाली हुई थी


लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने जान बूझ कर यूपी के मुज़फ्फर नगर में दंगे करवाए गए थे . 
सबको पता है कि उन् दंगों की पूरी कमान अमित शाह ने संभाली हुई थी .

मुलायम पहले भी गुजरात जाकर मोदी साहब से पैसे लेकर आता रहता था , ये बात मुझे एक वरिष्ठ नौकर शाह ने खुद बताई थी . इसलिए उसने भाजपा के फायदे के लिए दंगों को फैलने दिया था

आज एक पत्रकार मित्र बता रहे थे कि उन्होंने नितीश से कहा कि भाई आप भाजपा द्वारा बिहार में चुनाव से पहले दंगे की कोशिश सफल नहीं होने दोगे मान लिया .

लेकिन ये भाजपाई पाकिस्तान का हव्वा खड़ा कर के चुनाव जीतेंगे तो आप क्या कर लोगे ?

और वही हो रहा है .

भाजपाई फर्ज़ी तौर पर पाकिस्तानी आतंकवादियों के भारत में आने की की ख़बरें फैला रही है ताकि हिंदुओं को डरा कर वोट भाजपा की झोली में डाले जा सकें .

और आप लिख कर रख लीजिए बिहार के चुनाव पूरे होते ही पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादी बिलकुल रुक जायेंगे क्योंकि ये सब तो महज़ भाजपाई नाटकबाजी ही है .

ये लोग सत्ता हथियाने के लिए कितने झूठ फरेब कर सकते हैं आपको अन्दाज़ा ही नहीं है .

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments: