Tuesday, July 14, 2015

कुल तीन दिन पहले जब भारतीय वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड के पांच उपग्रह अंतरिक्ष में प्रेक्षेपित करके विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की थी, आज उड़ीसा के आदिवासी अंचल से आने वाली इस खबर ने कलेजा चीर दिया. अंधविश्वास से ग्रस्त समाज ने एक ही परिवार के छः लोगों की गला काट कर हत्या कर दी, पिछले एक वर्ष में अंधविश्वासी-कर्मकांडों के चलते २४८ लोगों की हत्याएं इस प्रदेश में हो चुकी हैं. क्या वैज्ञानिक उपलब्धियां आख़िरी आदमी के जीवन में कभी प्रकाश ला पाएंगी ? इण्डिया और भारत का भेद क्या कभी मिट सकेगा ?


कुल तीन दिन पहले जब भारतीय वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड के पांच उपग्रह अंतरिक्ष में प्रेक्षेपित करके विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की थी, आज उड़ीसा के आदिवासी अंचल से आने वाली इस खबर ने कलेजा चीर दिया. अंधविश्वास से ग्रस्त समाज ने एक ही परिवार के छः लोगों की गला काट कर हत्या कर दी, पिछले एक वर्ष में अंधविश्वासी-कर्मकांडों के चलते २४८ लोगों की हत्याएं इस प्रदेश में हो चुकी हैं. क्या वैज्ञानिक उपलब्धियां आख़िरी आदमी के जीवन में कभी प्रकाश ला पाएंगी ? इण्डिया और भारत का भेद क्या कभी मिट सकेगा ?

Tribal Gura Munda and five of his family members were found lying in a pool of blood in their home in Mundasahi village, atop the Lahanda Hill under Joda...

-- 
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments: