Tuesday, June 16, 2015

बुलेट ट्रेन का सपना दिखाकर हवाई यात्रा करने वाले मोदी जी का राज है भाई


बुलेट ट्रेन का सपना दिखाकर हवाई यात्रा करने वाले मोदी जी का राज है भाई 
----------------------------------------------------------------------------------------------
.ग्वालियर रेलवे स्टेशन से नैरोगेज ट्रेन रोज की तरह शुक्रवार को भी कैलारस-सबलगढ़ के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन रामदास घाटी पर चढ़ी तो इंजन गर्म होकर बंद हो गया आैर ट्रेन रुक गई। लगभग 1 घंटा ट्रेन वहीं खड़ी रही। रेलवे की ओर से जब कोई नहीं आया तो यात्रियों ने उतरकर खुद ही ट्रेन को धक्का लगाना शुरू कर दिया। कुछ दूर सरकने के बाद इंजन फिर चालू हुआ और यात्रियों को लेकर सबलगढ़ के लिए रवाना हो गया।

Gopal Rathi's photo.
Like · Comment · 

No comments: