मुंबई में सीबीआई दफ्तर के बाहर तीस्ता समर्थकों का प्रदर्शन
सोमवार को मुंबई के फोर्ट में स्थित सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर के बाहर तमाम नागरिकों, संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानवाधिकार कार्यकर्त्री तीस्ता सेतलवाड़ के समर्थन में एकजुटता दिखाई। सीबीआई दफ्तर में पिछले तीन दिनों से तीस्ता को केंद्र सरकार के इशारे पर प्रताड़ित करने के क्रम में ही पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। मुंबई विशेष सीबीआई कोर्ट में तीस्ता की अग्रिम ज़मानत याचिका के बाद ही सीबीआई ने भी तीस्ता को पूछताछ का सम्मन जारी कर दिया और रविवार के अलावा ईद के दिन भी तीस्ता सेतलवाड़ और जावेद आनंद को दफ्तर में कई घंटे बिठा कर पूछताछ की। ईद और रविवार के दिन के बाद सोमवार को भी तमाम साथियों और नागरिकों ने तीस्ता और जावेद के साथ एकजुटता दिखाई और बड़ी संख्या में सीबीआई कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए। मंगलवार को सुबह तीस्ता और जावेद की अग्रिम ज़मानत की सुनवाई मुंबई में ही सीबीआई अदालत में होगी। सीबीआई दफ्तर के बाहर से ताज़ा तस्वीरें….
No comments:
Post a Comment