Monday, July 20, 2015

मुंबई में सीबीआई दफ्तर के बाहर तीस्ता समर्थकों का प्रदर्शन

मुंबई में सीबीआई दफ्तर के बाहर तीस्ता समर्थकों का प्रदर्शन

सोमवार को मुंबई के फोर्ट में स्थित सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के दफ्तर के बाहर तमाम नागरिकों, संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मानवाधिकार कार्यकर्त्री तीस्ता सेतलवाड़ के समर्थन में एकजुटता दिखाई। सीबीआई दफ्तर में पिछले तीन दिनों से तीस्ता को केंद्र सरकार के इशारे पर प्रताड़ित करने के क्रम में ही पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। मुंबई विशेष सीबीआई कोर्ट में तीस्ता की अग्रिम ज़मानत याचिका के बाद ही सीबीआई ने भी तीस्ता को पूछताछ का सम्मन जारी कर दिया और रविवार के अलावा ईद के दिन भी तीस्ता सेतलवाड़ और जावेद आनंद को दफ्तर में कई घंटे बिठा कर पूछताछ की। ईद और रविवार के दिन के बाद सोमवार को भी तमाम साथियों और नागरिकों ने तीस्ता और जावेद के साथ एकजुटता दिखाई और बड़ी संख्या में सीबीआई कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए। मंगलवार को सुबह तीस्ता और जावेद की अग्रिम ज़मानत की सुनवाई मुंबई में ही सीबीआई अदालत में होगी। सीबीआई दफ्तर के बाहर से ताज़ा तस्वीरें….

IMG_20150720_170936

 

IMG_20150720_171032

 


--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments: