इस देश में दो तरह के लोग हैं
एक वो जो पुलिस के पक्ष में हैं
दूसरे वो जो पुलिस की मार खा रहे हैं
एक वो हैं जो कड़ी मेहनत के काम करते हैं
और भूखे सोते हैं
दूसरे वो हैं जो मजे से आराम का करते हैं लेकिन कार बंगले शौपिंग मॉल के मजे लुटते हैं
एक तरफ वो हैं जिनकी ज़मीन छीनने के लिए पुलिस जाती है
और उनकी लड़कियों की योनी में पत्थर ठूंसती है
दूसरी तरफ वो हैं जिनके लिए ज़मीने छीनी जाती हैं
एक तरफ वो हैं जिनके लिए लोकतंत्र का मतलब पांच साल में चुनाव हो जाना भर होता है
दूसरी तरफ वो हैं जो लोकतंत्र का मतलब
बराबरी और न्याय मानते हैं
एक तरफ वो हैं जो किसी हत्यारे के जीत जाने पर खुश होते हैं
दूसरी तरफ वो हैं जो हत्यारों की जीतने पर नए हत्याकांड में मरने के लिए तैयार हो जाते हैं

No comments:
Post a Comment