Saturday, July 25, 2015

'विश्व आदिवासी दिवस'- 09 अगस्त को वर्धा में एक बड़ा कार्यक्रम


अंबेडकर स्टूडेंट्स फोरम
'विश्व आदिवासी दिवस'- 09 अगस्त को वर्धा में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उलगुलान साहित्य व सांस्कृतिक मंच, गोंडवाना युवा जंगोम दल और गोंडवाना महिला जंगोम दल संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम कर रहे हैं। दलित-आदिवासी वैचारिकी के ओजस्वी प्रवक्ता और गोंडवाना के युवा बौद्धिक कार्यकर्ता डॉ. सुनील कुमार 'सुमन' सर इस आयोजन में मुख्य वक्ता के तौर पर उपास्थित रहेंगे। हिन्दी विश्वविद्यालय से छात्र-छात्राओं की टीम भी इस प्रोग्राम में उत्साह के साथ भाग लेगी। जय सेवा ! जोहार ! जय गोंडवाना ! जय भीम !

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

No comments: