Sunday, June 28, 2015

विडियो – गौहत्या का आरोप लगाकर एक मुसलमान को सरे-आम पीटा

विडियो – गौहत्या का आरोप लगाकर एक मुसलमान को सरे-आम पीटा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश जनपद शामली का यह वीडियो यह बताने के लिये काफी है कि आंतकवाद सिर्फ मुंह पर कपड़ा बांधकर किसी शहर में बम फोड़ देना ही नहीं होता बल्कि किसी इंसान को कानून और प्रशासन से बेपरवाह अपनी खाप संगठन के कानून पर सजा देना भी होता है। जो व्यक्ति इस वीडियो में है जिसकी पिटाई की जा रही है उसका नाम रियाज है, और जो इस व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं वे बजरंगदल के सदस्य के कार्यकर्ता है,

विडियो – गौहत्या का आरोप लगाकर एक मुसलमान को सरे-आम पीटा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश जनपद शामली का यह वीडियो यह बताने के लिये काफी है कि आंतकवाद सिर्फ मुंह पर कपड़ा बांधकर किसी शहर में बम फोड़ देना ही नहीं होता बल्कि किसी इंसान को कानून और प्रशासन से बेपरवाह अपनी खाप संगठन के कानून पर सजा देना भी होता है। जो व्यक्ति इस वीडियो में है जिसकी पिटाई की जा रही है उसका नाम रियाज है, और जो इस व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं वे बजरंगदल के सदस्य के कार्यकर्ता है,

bajrangdal-activist-beating-a-muslim-man-publicly 2

रियाज पर गौकशी करने के का आरोप था, गाय के नाम जिस तरह से एक समुदाय को आतंकित किया जा रहा है वह देश हित में नही है। किसी ने गाय काटी या चोरी की उसकी सजा कानून तय करता है ये दक्षिणपंथी और अघोषित आंतकवादी संगठन नहीं। अगर यह देश कानून से चलता है तो फिर इन घटनाओं पर प्रतिंबध लग जाना चाहिये अन्यथा यह देश हिंदू पाकिस्तान बनने के लिये तैयार बैठा जिसका खामियाजा कल को हर कोई भुगतेगा।

एक व्यक्ति को सरे आम मारा पीटा जा रहा है और पुलिस खामोश है यह क्या उन पुलिस वालों से सवाल नहीं पूछा जाना चाहिये कि कैसे चंद लोगों ने कानून को मजाक बना दिया, उसका तमाशा बना दिया। यह खून जो रियाज के चेहरे से बह रहा है किसी भले ही किसी व्यक्ति का हो मगर यह खून कानून का भी है, और किसी रियाज के जिस्म पर पड़ने वाले इस तरह का डंडा इस देश के संविधान पर चोट कर रहा है।

संभल जाईये अब भी वक्त है, आगे वक्त बहुत खराब आने वाला है क्योंकि इन ताकतों ने कसम खाई है कि वे इस देश की गंगा जमुनी संस्कृति के ताबूत में कील ठोंकेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश जनपद शामली का यह वीडियो यह बताने के लिये काफी है कि आंतकवाद सिर्फ मुंह पर कपड़ा बांधकर...

No comments: