Showing posts with label Patna High Court. Show all posts
Showing posts with label Patna High Court. Show all posts

Thursday, February 29, 2024

Chief Justice headed bench dismisses appeal against action taken under Enemy Property Act

Patna High Court's bench of Chief Justice Vinod Chandran and Justice Harish Kumar allowed an Interlocutory Application for substitution of heirs and legal representatives of Appellant No. 1 who died on May 26, 2019. The Court directed the Registry to carry out the substitution. It dismissed the appeal Re: LPA No. 919 of 2015 which was filed against the judgment dated September 24, 2014 rejecting the prayer for quashing order dated June 18, 2010 passed under Sections 5 and 24 of the Enemy Property Act, 1968, in so far as it relates to the original first petitioner, father of the appellants, claiming title over a property. The Court found "absolutely no reason to interfere with the judgment of the learned Single Judge."

The subject property on which the deceased first petitioner claimed title, was taken over by the Custodian of Enemy Property for India by the said order. The property was comprised in Plot Nos. 71, 71/342, 72/342, 139 and 148 situated in Chapra Lodi @ Maripur village. 

Shashi Shekhar Dwivedi, Senior Counsel for the for the appellants argued that the learned Single Judge laboured under a misapprehension that the title suit filed by the deceased first petitioner got rejected and failed to notice that in appeal, there was a compromise entered into where the rival claimant had accepted the title deed of the deceased first petitioner to be genuine and valid. The deceased first petitioners claimed to have purchased the property on July 14, 1964 from one Md. Sharif Punjabi, who had migrated to Pakistan. The notification under the Defense of India Act, 1962, which for the first time spoke of vesting of property belonging to Pakistani nationals in the Custodian of Enemy Property for India came into effect only on September 10, 1965, after the sale deed. There was sufficient evidence to indicate that Md. Sharif Punjabi had returned to India and presented himself before the Registrar for registering the document executed by him; which was validated by the compromise entered into between the deceased first petitioner and the rival claimant before the Additional District Judge, in an appeal filed against the decree and judgment in the suit for specific performance, filed by the rival claimant. 

The order notes that the notification of September 10, 1965 was under the Defense of India Act, 1962 and the Defense of India Rules, 1962 which stood revoked on 10.07.1968. Though the Enemy Property Act, 1968 came into effect with retrospective effect on September 10, 1965, the vesting could occur only by the notification, which was after the sale deed. By the time the notification vesting the property had come into effect, the sale had fructified and the property was conveyed by the Pakistani national to the deceased first petitioner, an Indian national. 

The Senior Counsel argued that when the notification came into existence, the property was in the possession of the Indian national. 

Additional Solicitor General Dr. K.N. Singh, assisted by Prem Ranjan Raj resisted the contention raised on behalf of the appellants. It was argued that there is absolutely no evidence led before the authority regarding the sale deed executed. In fact, two suits were filed, one by the deceased first petitioner, for eviction of the rival claimant and the other by the rival claimant, for specific performance. The deceased first petitioner’s suit for eviction was rejected and the rival claimant’s suit for specific performance was decreed;against which judgments, two appeals were preferred by the deceased first petitioner. The appeal from the dismissal of the suit of the deceased first petitioner was withdrawn, thus validating the decree, which in fact found that the sale deed was a fraudulently executed one. The compromise entered into in the appeal from the decree of specific performance is inconsequential in so far as the proceedings under the Enemy Property Act, which is the successor to the Defense of India Act.

The Court examined the records. The proceedings were initiated on a letter received by the office of the Custodian, from the Anchal Adhikari, Mushari that the subject property situated in Chapra Lodi alias Maripore village belonged to one Md. Sharif Punjabi who had migrated to Pakistan in the year 1962. It was also stated that Md. Sharif Punjabi never returned to India and one Najmul Hoda was claiming the property under a sale agreement allegedly executed in his favour by one Md. Ishak who styled himself as the Manager of Md. Sharif Punjabi. Noorul Hoda, the deceased first petitioner, also had raised a claim based on a sale deed executed in 1964. It was the categoric submission of the Anchal Adhikari that the said sale deed was not executed by Md. Sharif Punjabi. After investigation, the Additional Collector, Muzaffarpur also issued a letter dated June 28, 1977 with the opinion of the Additional Government Pleader, Muzaffarpur that the property is an evacuee property. 

The Court records that the Office of the Custodian received two representations with regard to the above property, one from the deceased first petitioner who claimed title by virtue of the registered sale deed dated July 14, 1964, allegedly executed by Md. Sharif Punjabi. The deceased first petitioner had produced photostat copies of the entry of Md. Sharif Punjabi into India, the statement of the police officer sent by the Police Commissioner, Calcutta. The first referred document was produced before the trial court and the officer, second referred was examined on oath. Despite this, the Sub-Judge-V before whom the title suit was pending rejected the prayer for eviction of the rival claimant, the defendant in the suit, on the finding that the sale deed is fraudulently created. 

Notably, the other claimant, Zafar Masood had also claimed the property and asserted that he was in possession of the property and was staying there for the last 40 years. It was the case of Shri Zafar Masood that he was staying in the property on an arrangement with Md. Sharif Punjabi and that the sale deed of the first petitioner, is a forged document. The Court didi not attend to the claim of Zafar Masood in the present appeal. 

The Court observed that as far as the deceased first petitioner is concerned whose claim was sought to be agitated before the Custodian by the second appellant, his son, the Custodian found that the consent decree obtained by the deceased first petitioner is not binding on the Custodian; rightly so. The admitted facts are that the property belonged to Md. Sharif Punjabi and he migrated to Pakistan in the year 1962. The property, if remaining in the name of that person, is an enemy property as provided under the notification of September 10, 1965. Under the Defense of India Act and the Rules framed thereunder, the notification of September 10, 1965 vested all immovable properties in India, belonging to or held by or managed on behalf of all Pakistani nationals, in the Custodian of Enemy Property for India with immediate effect. The only exception was in so far as property belonging to or held by or managed on behalf of the Pakistani nationals who are employed in the different missions of the Government of Pakistan, in India. Hence, the Custodian has the possession of the property unless the vesting as per the notification is unsettled by the sale deed allegedly executed on July 14, 1964.

It was admitted that there were two suits filed, one by the deceased first petitioner and the other, by the rival claimant for specific performance, based on a sale agreement of the subject property. While the rival claimant had filed a suit for specific performance based on a sale agreement executed purportedly by the Manager of Md. Sharif Punjabi, the deceased first petitioner’s suit asserted title and sought for eviction of the rival claimant. The suit for specific performance by the rival claimant was decreed and the suit for eviction of the deceased first petitioner stood rejected.

The deceased first petitioner hence lost before the trial court and filed two appeals, one against the rejection of his claim for eviction and the other against the decree of specific performance. 

It was admitted that the appeal against the rejection of the dceased first petitioner’s suit was withdrawn. In the appeal against the suit for specific performance, a compromise was entered into. The compromise was in so far as the rival claimant resiling from his claim over the agreement. The rival claimant entered into a compromise, photo copy of which is produced by the second appellant himself in the rejoinder filed in the appeal.

14. We find it appropriate to extract the entire compromise filed by the deceased first appellant and the rival claimant before the appellate court: "The humble compromise petition on behalf of the appellant and respondent 1st party is as follows:

1. That the relatives and the well wishers of the parties having felt unnecessary harassment and expenses of the parties due to prolonged litigation between them tried to get the dispute among the parties settled amicably.

2. That the appellant and the respondents 1st party at he persuasion of the relatives and well wisher settled all the dispute amicably irrespective of the allegations and counter allegation made in their respective pleadings.

3. That on the further information gathered from the reliable sources the respondent learnt that the registered sale deed dated 14.07.64 executed by Md. Sharif Punjabi in favour of the appellant with respect of the land under dispute is genuine, legal, valid and for consideration.

4. That the respondents hereby admit right title and interest & possession of the appellant over the land under dispute acquired on the basis of registered sale deed dated 14.07.1964 executed by Md. Sharif Punjabi.

5. That the respondents hereby abandon their claim and forgive their right under deed of Mohada dated 21.7.1962 which is the basis of the suit and will have no right to make any claim on the basis of the said Mohada.

6. That in view of compromise between the applicant and the respondent the decree dated 26.6.1995 passed by Sub-Judge 5th Court Muzaffarpur in T.S. no. of 1964 will be seemed to be non existent and void and no party will have right to make any claim on the basis of said decree.

7. That both the parties bear their respective cost of litigation and no party will have right to make any claim on account of cost of litigation against other parties.

8. That the parties have read and got read the contents of the compromise petition and having understood and found that the terms of compromise and settlement arrived at have been mentioned in its full spirit and sense, have signed the compromise petition in token of acceptance of terms thereof.

9. That the respective lawyers of the parties have also signed the compromise petition. It is therefore prayed that the compromise be recorded and the appeal be disposed off on the basis of the compromise and the compromise petition be made part of the decree. And for which both the parties shall ever pray.”

The Court observed, "The compromise so entered into by the deceased first petitioner and the rival claimant are only binding on both of them. The rival claimant cannot raise any further claim over the property, but the decree cannot be held out against the entire world by the deceased first petitioner to assert his title over the property. 

The Court reproduced the operative portion of  common judgment dated June 26, 1995 in the title suits, by the trial court. It reads: -"that Title Suit No. 117/64 is decreed on contest but without cost and the plaintiff of Title Suit No.117/64 is hereby directed to deposit Rs. 40,000/-which is balance consideration amount by Challan within one month from the date of Judgment and the defendant 1st party of T.S. 117/64 are hereby directed to receive the consideration amount of Rs.40,000/- as balance amount within three months and to execute kebala in favour of the plaintiff of Title Suit no. 117 of 1964 with respect to the suit properties failing which the sale deed will be executed with respect to the suit properties by the court in favour of the plaintiff. It is hereby also held that the plaintiff of Title Suit No. 117/64 has been residing in the suit premises on the strength of Ext.4. i.e. Mahada. It is also held that Ext. F has not been executed by Md. Sharif Punjabi on 14-7-64 the defendant no. 1 of Title Suit No. 117/64 as Md. Sharif Punjabi could not come to Muzaffarpur on 14-7-64 and Ext. F is held to be a fictitious document and the same is not legal, valid and operative.” 

The Court observed that "While the suit for specific performance filed by the rival claimant was compromised in appeal, the appeal against the rejection of the suit for eviction was withdrawn. Hence, the deceased first petitioner who filed the suit for eviction and suffered a dismissal at the trial court, cannot wriggle out of the judgment of the trial court. The trial court had found the document of 14.07.1964 to be fictitious and hence not a legal, valid and operative document. Even if the sale deed was accepted by the trial court, it would not only have been one piece of strong evidence to establish the case of conveyance, prior to the date of vesting as per the notification. The Custodian would be empowered to conduct an independent inquiry in which the deceased first petitioner had to establish that the agreement was genuine and executed by the Pakistani national."

The Court noted that "The only evidence offered by the deceased first petitioner was the compromise of the suit for specific performance, which terms of compromise only applies inter parties and as held earlier, cannot be held out as against the whole world. The Custodian of Enemy Property was not a party to the said proceedings and hence is not bound by the same." 

It further noticed that the Defense of India Act was revoked six months after the proclamation of emergency was revoked on January  10, 1968. The Defense of India Act ceased to have effect from 10.07.1968, prior to which the Enemy Property Act was brought into force. By virtue of Section 5 of the Enemy Property Act; a non obstante clause, despite the expiration of the Defense of India Act and the Defense of India Rules every enemy property vested before such expiration on the Custodian of Enemy Property continues to vest in the Custodian; before the commencement of the Enemy Property Act and from such commencement.

The order authored by Chief Justice Vinod Chandran concluded "The proceedings taken under the Enemy Property Act is perfectly in order."


Wednesday, February 28, 2024

Patna High Court dismissed PIL seeking protection of Zinda Shah Saheed Baba Mazaar

In the matter of an old and historical Mazaar of Zinda Shah Saheed Baba situated at Kayamnagar, Bhojpur on the four lane of National Highway No. 30 and 84 connecting Koilwar to Bhojpur, Roona, the counsel for Haji Md. Riyazuddin, the petitioner prayed for protection of Zinda Shah Saheed Baba Mazaar. The local public of all communities pay great respect to this old and historic Mazaar Sharif since long time. However, on account of approval and ongoing construction of the aforenoted four lane National Highway 30 and 84, the authorities are bent upon to shift/relocate the Mazaar, in question, despite several representations before the competent authorities with a request to protect it and not to disturb the same. The petitioner had also challenged the notice dated September 16, 2022 issued by the District Magistrate, Bhojpur directing to relocate /shift the Mazaar before the High Court. 

Although the petitioner was not opposed to construction of National Highway, but is only concerned with the religious sentiments of the people at large and moreover when alternative measures are available like to make Diversion, Golambar or Flyover, the respondents should take steps to protect the sentiments of the followers from all faiths and religion. It is lastly submitted that the Mazaar, in question, is a Waqf property
and without having any permission from the Bihar State Sunni Waqf Board, it cannot be demolished or shifted to any other place. 

The order records that a meeting of all stakeholders, including Roona, the Advocate for the petitioner and local community member was convened by the Collector, Bhojpur on March 6, 2023 to discuss and deliberate on the possibility of arriving at a consensus for the peaceful shifting of the Mazaar situated at Kayamnagar. The proceeding of meeting, as contained in Memo No. 194 dated March 7, 2023 was brought on record.

It emerged that no consensus could be arrived at as the local people and the Advocate for the petitioner were not ready for shifting of the Mazaar. The petitioner submitted his option in order to save the Mazaar being shifted to different place viz. Change in alignment, construction of Golambar, construction of Flyover and slope down the Mazaar. The authorities of the National Highway Authority of India, who were also present in the meeting have not found the option provided by the petitioner feasible, as the existence of the Mazaar, in question, falling in the alignment is causing great inconvenience and hindrance to the movement of traffic on the National Highway, which is High Speed Corridor and due to the structure, in question, it has become accident prone. Hence, the submission has been made on behalf of the respondents that there is no option but to shift the said Mazaar, as has been done in cases of large number of religious structures, which have been shifted earlier in this project.

The Court pointed out that in a matter, dealing with the four lane Koilwar-Bhojpur National Highway NH 30 and 84 in C.W.J.C. No. 8344 of 2021, it has directed the respondent authorities concerned to ensure that all steps are taken expeditiously so that the project may be completed within the stipulated period.

The order reveals that “Bihar unauthorized religious structures, construction, survey and its regularization, relocation and removal Rules, 2013” framed in exercise of powers conferred under Article 136 of the Constitution of India was  cited. The Court observed that "Even as per the aforesaid Rule no religious structure situated at public place could be regularized, which causes hindrance in smooth trafficking in any of the manner." 

The order inadvertently and incorrectly refers to Article 136 of the Constitution of India, which is situated in Chapter IV on Union Judiciary in Part V of the Constitution. Article 136 deals with "special leave to appeal by the Supreme Court". It provides that "(1) Notwithstanding anything in this Chapter, the Supreme Court may, in its discretion, grant special leave to appeal from any judgment, decree, determination, sentence or order in any cause or matter passed or made by any court or tribunal in the territory of India. (2) Nothing in clause (1) shall apply to any judgment, determination, sentence or order passed or made by any court or tribunal constituted by or under any law relating to the Armed Forces." It is evident that Article 136 has no relevance with regard to Bihar unauthorized religious structures, construction, survey and its regularization, relocation and removal Rules, 2013. The preamble of the 2013 Rules makes it quite clear. It reads: "In view of order passed by the Hon’ble Supreme Court in S.L.P. (c) No. 8519 of 2006 Union of India v/s State of Gujarat and others, and in exercise of the powers conferred by the Article 166 of the Constitution of India; the Governor of Bihar." 

Notably, High Court's order cites this very case law in its dismissal order. It emerges that the High Court ought to have referred to Article 166 of the Constitution of India, not Article 136. Article 166  is situated in Part VI of the Constitution of India which deals with the States and under its Chapter II on the Executive. Article 166 deals with "Conduct of business of the Government of a State". It reads: "(1) All executive action of the Government of a State shall be expressed to be taken in the name of the Governor.(2) Orders and other instruments made and executed in the name of the Governor shall be authenticated in such manner as may be specified in rules to be made by the Governor, and the validity of an order or instrument which is so authenticated shall not be called in question on the ground that it is not an order or instrument made or executed by the Governor. (3) The Governor shall make rules for the more convenient transaction of the business of the Government of the State, and for the allocation among Ministers of the said business in so far as it is not business with respect to which the Governor is by or under this Constitution required to act in his discretion." Notably, Constitution (Forty-second Amendment) Act, 1976 had inserted fourth section of Article 166 in the original Constitution of India with effect from January 1, 1977 which was omitted by the Constitution (Forty-fourth Amendment) Act, 1978 with effect from June 20, 1979.    

As per the orders of the High Court, the Administration attempted to arrive at an amicable solution but the local populous were unrelenting and the options put forth by the petitioner was not found feasible, therefore, construction of the road cannot be further delayed. 

Taking note of the importance and significance of the NH 30 and 84 High Speed Corridor, the Court did not find any substance in the present Public Interest Litigation and dismissed it.


Saturday, February 24, 2024

Supreme Court criticises Bihar Police for assuming that "the accused has to appear before him and prove his innocence", grants absolute relief to the accused

The petitioners, Md. Sahzad and Md. Tauhid sought pre-arrest bail from Patna High Court in connection with Jehanabad Nagar P.S. Case No.158 of 2023 registered for the offences punishable under Sections 341, 323, 325, 307 and 506/34 of the Indian Penal Code. The case was filed on July 1, 2023 and registered on July 14, 2023.

It was submitted that as per the present First Information Report, Md. Sahzad, the petitioner no.1 is said to have assaulted the informant and his brother-in-law by iron rod. As per counter case, the petitioner no.1 was assaulted by the informant’s side in which his left hand has been fractured. So far as Md. Tauhid, the petitioner no.2 is concerned, there is no specific allegation against him in the First Information Report. The Court of Justice Rajeev Ranjan Prasad discovered that the petitioner no. 1 had obtained the character certificate containing a false declaration that there is no record of a criminal case against him in Jehanabad police station. The Court asked the Superintendent of Police, Jehanabad, who has issued the certificate to conduct an inquiry as to how and under what circumstances the character certificate declaring that the petitioner had no criminal records in Jehanabad police station was issued. The Court directed that upon completion of inquiry within a period of three months from the date of receipt/communication of a copy of the Patna High Court CR. MISC. No.45266 of 2023(5) dt.11-10-2023 5/5 order, he has to fix the responsibility in this regard and inform the Court.The Court refused their prayer for grant of anticipatory bail to the petitioner because they made false statement regarding their criminal antecedents. The application was disposed of on October 11, 2023. 

The petitions for Special Leave to Appeal (Criminal) No. 15538/2023 were filed in the Supreme Court against the High Court order. On December 6, 2023, the Supreme Court's bench of  Justices Abhay S. Oka and Pankaj Mitha observed that "As regard the first petitioner-Md.Sahzad @ Baratu @ Barat, we agree with the High Court that no case was made out to grant him benefit of pre-arrest bail." It dismissed his Special Leave Petition saying, "We grant him time of two weeks to surrender. After surrendering, if he makes an application for regular bail, the same shall be decided on its own merits." 

With regard to the second petitioner, on the perusal of the allegations made in the First Information report, the Court found that a case is made out to protect the second petitioner-Md.Tauhid @ Kallu. It passed an interim order saying, "the petitioner No.2 shall not be arrested in connection with FIR No.158 of 2023 registered at City Police Station, District Jehanabad, Bihar subject to the condition that he will always cooperate for investigation."  

Subsequently, in Criminal Appeal No. 721 of 2024 arising out of S.L.P. (Criminal No.15538 of 2023, on February 8, 2024, the Court observed, "From 6th December, 2023 till date, the appellant-Md. Tauhid @ Kallu was called upon to join the investigation only once on 15th January, 2024." It took note of Paragraph 9 of the counter affidavit which reads: “That further as per order of Hon’ble Supreme Court I.O has served notice to petitioner Tauhid @ Kallu, Manoj Singh on 15/01/2024 to join the investigation as mentioned in paragraph-71 of C.D. and thereafter Tauhid @ Kallu, Manoj Singh appeared before I.O. on 24/01/2024 and on interrogation pleaded himself innocent but did not produce and material in support of his claim.” It underlined this contention to observe that "From paragraph 9 of the counter affidavit, it is obvious that the Police need the custody of the appellant-Md. Tauhid @ Kallu, not for interrogation but for some other reason. We must also record that the approach of the Police reflected from paragraph 9 of the counter affidavit, to say the least, is shocking. The Police Officer seems to be under an impression that the accused has to appear before him and prove his innocence. Such approach cannot be countenanced." In this backdrop, the order of Supreme Court's bench of Justices Abhay S. Oka and Ujjal Bhuyan reads: "The interim order dated 6th December, 2023 is made absolute on the same terms and conditions. The Appeal is, accordingly, allowed." It disposed of the pending applications.

 

Thursday, February 22, 2024

लोकशाही के कबीर: कर्पूरी ठाकुर की न्याय चेतना यात्रा

वह जो तर्क नहीं करेगा वह कट्टर है;
जो तर्क नहीं कर सकता वह मूर्ख है;
और जो तर्क करने का साहस नहीं करता वह दास है।
-विलियम ड्रमंड, 1805

बिहार में बतौर मुख्‍यमंत्री और विपक्ष के नेता रहते हुए कर्पूरी ठाकुर के लिए फैसले, दायर मुकदमों और छेड़े गए संघर्षों पर जन अधिवक्ता डॉ. गोपाल कृष्‍ण की विस्‍तृत नजर

“मैं जातिविहीन आदमी हूं. जो लोग मेरा विरोध करते हैं वे कट्टर जातिवादी हैं। संविधान शैक्षिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण का प्रावधान करता है। इसे कई राज्यों में लागू किया जा चुका है. हमने आर्थिक रूप से पिछड़ों को भी इसमें शामिल किया है”, कर्पूरी ठाकुर का "जातिविहीन" होने का दावा 15वीं सदी के रहस्यवादी कवि और संत कबीर की नैतिक चेतना के अर्थ में दार्शनिक दावा है। कर्पूरी ठाकुर का यह बयान इंडिया टुडे के अरुल बी. लुइस को दिए साक्षात्‍कार में 31 दिसंबर, 1978 को छपा था।
 
शैक्षिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को विशेष अवसर प्रदान करने के उनके प्रयास जाति उन्मूलन में एकजुटता और मानवीय गरिमा के लिए डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की वकालत के अनुरूप हैं। अम्बेडकर का विचार था कि जाति और जातीय चेतना के अस्तित्व ने जातियों के बीच अतीत के झगड़ों की स्मृति को हरा बनाए रखा है और एकजुटता को रोका है। उनके विचारों को उनके उत्तराधिकारियों ने भी साझा किया, जिनका मानना ​​था कि डॉ. राम मनोहर लोहिया का जातिविहीन समाज का सपना कोई कोरा सपना नहीं था।

अपनी जन्मशती पर भारत रत्न के सम्मान से नवाजे गए कर्पूरी ठाकुर गरीबों के सच्‍चे नायक थे। राजनेताओं और बिहार के मुख्‍यमंत्रियों के बीच उनका कद सबसे बड़ा था। 17 फरवरी, 1988 को असमय हुई उनकी मौत आज तक एक रहस्‍य है। उनकी मौत का कारण जांच का विषय है। वे एक स्‍वतंत्रता सेनानी थे जो भारत छोड़ो आंदोलन का हिस्‍सा भी थे। अपनी मौत तक वे समाजवादी विधायक बने रहे।

बिहार के मुख्‍यमंत्री के बतौर कर्पूरी ठाकुर ने फरवरी 1977 में जमा हुई मुंगेरी लाल आयोग की सिफारिशों को लागू किया था। सिफारिशों में पिछड़े वर्गों को अतिपिछड़ा मानने की बात थी, जिसमें मुसलमानों के कमजोर तबके भी शामिल थे। साथ ही अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग को नौकरियों में क्रमश: 12 और 8 फीसदी का आरक्षण देने की बात थी। इसके अलावा, किसी भी समूह से आने वाली औरत के लिए 3 फीसदी और ‘आर्थिक रूप से पिछड़े’ के लिए 3 फीसदी के आरक्षण की सिफारिश की गई थी। राज्‍य की सरकारी सेवाओं में पिछड़ों का प्रतिनिधित्‍व अपर्याप्‍त था। कर्पूरी ठाकुर ने यह फैसला भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 15(4) और 16(4) के आधार पर‍ लिया था।
 

सामाजिक-राजनीतिक घटनाक्रम और सुप्रीम कोर्ट के दिए फैसलों ने समाज में व्‍याप्‍त असमानता, वंचना और अन्‍याय को संबोधित करने की कर्पूरी ठाकुर की दृष्टि को लगातार सही ठहराया है। पिछले साल महात्‍मा गांधी की जयन्‍ती पर बिहार के 13.07 करोड़ लोगों के जातिगत सर्वे के जारी किए गए गए आंकड़े कर्पूरी ठाकुर की सोच का ही विस्‍तार हैं। यह दिखाता है कि उनकी विरासत अब भी जिंदा है।

प्रेस की आजादी और कर्पूरी ठाकुर

भारी हो-हल्‍ले के बीच 3 अगस्‍त, 2023 को राज्‍यसभा से और 23 दिसंबर, 2023 को लोकसभा से पारित प्रेस एंड रजिस्‍ट्रेशन ऑफ पीरियॉडिकल्‍स ऐक्‍ट, 2023 को 28 दिसंबर 2023 को राष्‍ट्रपति से मंजूरी मिली। यह कानून बिहार के मुख्‍यमंत्री रहे जगन्‍नाथ मिश्र द्वारा लाए गए प्रेस बिल की याद दिलाता है, जिस पर बहुत बवाल हुआ था। विपक्ष का नेता होने के नाते तब कर्पूरी ठाकुर ने पटना उच्‍च न्‍यायालय में इस बिल को चुनौती देते हुए एक रिट याचिका दायर की थी।

जगन्‍नाथ मिश्र ने प्रेस बिल के रास्‍ते आइपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 292 और सीआरपीसी (दण्ड प्रक्रिया संहिता) की धारा 455 को संशोधित करने की कोशिश की थी। यह बिहार प्रेस बिल 31 जुलाई 1982 को लाया गया था और उसी दिन पांच मिनट के भीतर दोनों सदनों में ध्‍वनिमत से पास कर दिया गया था। यह संशोधन राज्‍य सरकार को "ब्‍लैकमेल की मंशा से अशोभनीय या अपमानजनक सामग्री छापने और प्रकाशित करने’’ से रोकने के अधिकार देता था। इसका पत्रकारों, प्रकाशकों, संपादकों और वितरक एजेंटों, हॉकरों तथा पाठकों ने जबरदस्‍त विरोध किया था। सीआरपीसी में संशोधन कर के जुर्म को गैर-जमानती और संज्ञेय बना दिया गया था। इससे पुलिस को ताकत मिल गई थी कि वह किसी भी पत्रकार को गिरफ्तार के कार्यकारी मजिस्‍ट्रेट के समक्ष पेश कर सकती थी, जो कि राज्‍य सरकार के नियंत्रण और दिशानिर्देशों के तहत काम करने वाले उच्‍च न्‍यायालय से सम्‍बद्ध न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेटों के प्रावधान से उलट था। जुर्म साबित होने पर मुजरिम को जुर्माने सहित या बिना जुर्माने के दो साल तक की जेल हो सकती थी। जुर्म यदि दुहराया गया हो, तो सजा दो से पांच साल तक की थी, जुर्माना सहित।

पटना और दिल्‍ली में विपक्षी नेताओं, कांग्रेसी विधायकों और पत्रकारों के भीषण विरोध के बीच जगन्‍नाथ मिश्र ने अपने बिल के बचाव में तमिलनाडु के एक ऐसे ही कानून का हवाला दिया था, लेकिन इस तथ्‍य को वे छुपा ले गए थे कि तमिलनाडु के उक्‍त कानून की वैधता को मद्रास हाइकोर्ट में चुनौती दी जा चुकी थी। दशकों बाद, 26 अक्‍टूबर 2017 को जगन्‍नाथ मिश्र ने अपने फैसले पर खेद जताते हुए कहा था कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री वसंत साठे की ब्रीफिंग के आधार पर "जो बिहार प्रेस बिल मैं ले आया वह मैं मानता हूं कि मुझे नहीं लाना चाहिए था’’।

आज यदि कर्पूरी ठाकुर जिंदा होते तो उन्‍होंने नए प्रेस कानून और प्रस्‍तावित 60 पन्‍ने के ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल, 2023 को पक्‍का चुनौती दी होती, जो मीडिया की आजादी पर पाबंदी लगाते हैं। इस बिल में 77 ऐसे संदर्भ हैं जो बताते हैं कि केंद्र सरकार अधीनस्‍थ विधायिकाओं के माध्‍यम से कानून बनाएगी। ऐसे में केंद्रीय विधायिका की क्‍या भूमिका रह जाती है? कर्पूरी ठाकुर जैसे नेताओं की अनुपस्थिति के चलते ही ऐसे मीडिया विरोधी कानूनों के खिलाफ पर्याप्‍त लोकतांत्रिक प्रतिरोध पैदा नहीं हो पा रहा है।

एडिटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया ने प्रेस और पीरियॉडिकल्‍स पंजीकरण कानून, 2023 तथा ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज (रेगुलेशन) बिल के मसौदे में शामिल ‘विनाशकारी प्रावधानों’ पर गंभीर चिंता जताई है। गिल्‍ड ने प्रेस और पीरियॉडिकल्‍स पंजीकरण कानून, 2023 के संबंध में लोकसभा के स्‍पीकर को सुझाव दिया था कि इसे संसदीय समिति को भेज दिया जाए, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। विपक्ष की अनुपस्थिति में बिल को ध्‍वनिमत से राज्‍यसभा में पास कर दिया गया।

यह नया कानून किसी प्रकाशन के कार्य करने के तरीकों ‘पर निगरानी रखने और दखल देने के राज्‍य के अधिकारों को और व्‍यापक’ बनाता है। इसके कुछ प्रावधान ‘अस्‍पष्‍ट’ हैं और इसका प्रेस की स्‍वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। एडिटर्स गिल्‍ड ने इस कानून के खिलाफ जो बयान जारी किया था उस पर इसके पदाधिकारियों सीमा मुस्‍तफा, अनंत नाथ और श्रीराम पंवार के दस्‍तखत हैं। यह बयान कहता है कि नया कानून प्रेस पंजीयक के अलावा अन्‍य सरकारी एजेंसियों को भी अनुपालक एजेंसी बनाता है, जिसमें पुलिस और अन्‍य एजेंसियां शामिल हैं। यही ‘सबसे ज्‍यादा चिंताजनक’ बात है। यह सरकार को ताकत देता है कि वह उन व्‍यक्तियों को पत्रिका निकालने के अधिकार से वंचित कर दे जो ‘आतंकी गतिविधि या गैरकानूनी गतिविधि’ के दोषी हैं या जिन्‍होंने ‘राज्‍य की सुरक्षा के खिलाफ कुछ भी किया हो’।

मसलन, कानून की धारा 19 केंद्र सरकार को ऐसे नियम बनाने का अधिकार देती है जिनके तहत भारत में समाचार प्रकाशित किए जाने हैं। इसमें सरकार को यह ताकत मिली हुई है कि वह अपने मनमर्जी ‘गैरकानूनी गतिविधि’ को परिभाषित करे और यह बताए कि ‘राज्‍य की सुरक्षा के खिलाफ’ क्‍या है। यानी नए कानून का सारा जोर ‘पंजीयन’ के बजाय ‘नियमन’ पर है।

जहां तक ड्राफ्ट ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज बिल का सवाल है, गिल्‍ड ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि सरकार के पास कंटेंट की निगरानी करने और उसे ब्‍लॉक करने, अस्‍पष्‍ट आधार पर प्रसारण को रोकने और एक ऐसी आत्‍मनियमन प्रणाली लाने का अधिकार हो जाएगा जो सरकारी नियंत्रण में इजाफा करेगा। य‍ह ड्राफ्ट बिल अस्‍पष्‍ट परिभाषाओं और अधीनस्‍थ विधेयकों के लिए बहुत सी जगह बनाता है। इसी नियमन प्रणाली के अंतर्गत केबल टीवी और रेडियो के साथ ऑनलाइन समाचार प्रकाशकों और ओटीटी प्रसारकों को ले आने का प्रस्‍ताव अतार्किक और अन्‍यायपूर्ण है। इसके अलावा, ओटीटी प्रसारकों पर लगाए जाने वाले कड़े नियम उनके ऊपर वित्‍तीय और अनुपालनात्‍मक बोझ को बढ़ाने का काम करेंगे। इसमें ‘प्रोग्राम’ की जो परिभाषा दी गई है उसके अंतर्गत डिजिटल वेबसाइटों का लेखन भी आ जाएगा। ‘लेखन’ की परिभाषा अस्‍पष्‍ट रखी गई है। इस तरह समाचार (स्‍वतंत्र समाचार वेबसाइटें, समाचार और विचार प्रसारण के लिए स्‍थापित हो चुके व्‍यक्ति, व्‍याख्‍यापरक वीडियो, अन्‍य ऑनलाइन उपलब्‍ध ऑडियो-विजुअल सामग्री), ओटीटी कंटेंट, शो, सीरियल, डॉक्‍युमेंट्री और अन्‍य फीचर को एक ही मान लिया गया है। लिहाजा, समाचार को पहली बार केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) जैसे एक संस्‍थागत ढांचे के दायरे में लाया जा रहा है, जो प्रमाणन अब तक सिनेमा के लिए आरक्षित था। सेंसरशिप का यह शुरुआती खाका होगा। य‍ह कानून के दुरुपयोग को खुला निमंत्रण है।

यह बिल शोधकर्ताओं और पत्रकारों के उपकरण और औजार जब्‍त किए जाने को सामान्‍य बनाता है। बिल में केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई श्‍याम बेनेगल समिति की सिफारिशों को अनदेखा किया गया है। डिजिटल माध्‍यम से जो कोई भी समाचार या समसामयिक प्रोग्राम बनाता हो, यह बिल उसको मंत्रालय के दायरे में ले आता है। यह हर किसी पर लागू है, केवल मीडिया कंपनियों या पत्रकारों तक सीमित नहीं है जो पेशेवर या वाणिज्यिक गतिविधि के तौर पर समाचार प्रसारण करते हैं। इस बिल में ‘समाचार और समसामयिक मामलों’ की परिभाषा पर भी चिंता जताई गई है। यानी पत्रकारीय अभिव्‍यक्ति और विविध नजरियों तक पहुंच के अधिकार को भी खतरा पैदा हो रहा है।

यहां यह याद किया जाना होगा कि प्रेस बिल के खिलाफ कर्पूरी ठाकुर पटना में कई दिनों तक पत्रकारों और छायाकारों के साथ धरने पर बैठे थे। उनकी यह विरासत प्रेस और पीरियॉडिकल्‍स पंजीकरण कानून, 2023 तथा ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज रेगुलेशन बिल, 2023 के खिलाफ खड़ा होने की एक नजीर पेश करती है।

कर्पूरी ठाकुर बनाम अब्‍दुल गफ्फूर

ऐसे ही कुछ और मामले हैं जो न्‍याय की तलाश में आजीवन जुटे रहे कर्पूरी ठाकुर की प्रतिरोधी विरासत हमारे सामने लाते हैं। जैसे, कर्पूरी ठाकुर बनाम अब्‍दुल गफ्फूर के केस में जस्टिस एसएनपी सिंह द्वारा ठाकुर को राहत देने से इनकार किया जाना, जिसका आधार समझाते हुए जज ने कहा था: ‘’यह स्‍थापित सिद्धांत है कि यदि कोई वैकल्पिक उपचार उपलब्‍ध है, तो हाइकोर्ट रिट ऑफ मैंडेमेस जारी करने के अपने विशेषाधिकार का प्रयोग नहीं करेगा। इसलिए, याची का आवेदन इस आधार पर खारिज किए जाने योग्‍य है।‘’

यह आदेश 3 मई, 1974 को दिया गया था। मुख्‍यमंत्री अब्‍दुल गफ्फूर की तरफ से पैरवी करते हुए एडवोकेट जनरल ने कहा था कि सरकार की नीति सदन द्वारा खारिज किए जाने के संबंध में पैदा हुए गतिरोध को लेकर संविधान में पर्याप्‍त प्रावधान दिए गए हैं, लिहाजा कोर्ट किसी अन्‍य उपचार को नहीं सुझा सकता।

इस मामले में उपलब्‍ध उपचार यह था कि मुख्‍यमंत्री और उसके मंत्रिमंडल को बरखास्‍त करने का अधिकार केवल गवर्नर के पास है क्‍योंकि गवर्नर ही उनकी नियुक्ति करता है और उसी की आश्‍वस्ति से सरकार कायम रहती है, बशर्ते गवर्नर इस बात से मुतमईन हो कि मुख्‍यमंत्री और मंत्रिपरिषद को विधानसभा में बहुमत का विश्‍वास हासिल नहीं है। दूसरा उपचारात्‍मक विकल्‍प यह था कि यदि कोई मंत्रिपरिषद विधानसभा के बहुमत के विश्‍वास से खुद को गिरा पाती हो तो वह गवर्नर से सदन को भंग करने की सिफारिश कर सकती है और गवर्नर ऐसा कर सकते हैं। अदालत कोई तीसरा उपचार देकर मुख्‍यमंत्री से उसका इस्‍तीफा नहीं मांग सकती।

कर्पूरी ठाकुर का केस यह था कि धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर बहस के बगैर ही विधानसभा का सत्रावसान कर दिया गया था जिससे यह स्‍थापित होता था कि अब्‍दुल गफ्फूर की सरकार को सदन का विश्‍वास हासिल नहीं है इसलिए मंत्रिपरिषद की वैधता समाप्‍त हो चुकी थी और वह संवैधानिक रूप से सत्‍ता में नहीं रह सकती थी। कर्पूरी ठाकुर का कहना था कि असेंबली का सत्रावसान मुख्‍यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद के कहने पर किया गया क्‍योंकि उन्‍हें अहसास हो चुका था कि वचे सदन का विश्‍वास खो चुके हैं और इसीलिए वे गवर्नर के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव हासिल करने की स्थिति में नहीं थे। इसीलिए कर्पूरी ठाकुर ने मुख्‍यमंत्री को परमादेश (रिट ऑफ मैंडेमस) की याचिका डाली थी कि वे अपने पद से इस्‍तीफा दे दें, मंत्रिमंडल भी इस्‍तीफा दे और उन्‍हें बिहार के मुख्‍यमंत्री के बतौर काम करने से रोका जाए।

कर्पूरी ठाकुर का आरोप था कि विधानसभा अध्‍यक्ष ने अपनी मनमर्जी से सदन का सत्रावसान कर दिया था, लेकिन उनके वकील बासुदेव प्रसाद ने सदन के सत्रावसान पर कोई दलील नहीं दी। इसके बजाय प्रसाद की दलील यह थी कि यह मुख्‍यमंत्री का संवैधानिक दायित्‍व है कि साल के पहले सत्र में बहस और वोटिंग के बाद गवर्नर के अभिभाषण के पश्‍चात वह धन्‍यवाद प्रस्‍ताव के माध्‍यम से सदन का विश्‍वास हासिल करे, ताकि मौजूदा वर्ष में राजकोष से होने वाले खर्च, इत्‍यादि के संबंध में अपनी सरकार की नीतियों और विधायी कार्यक्रम के लिए निचले सदन की अनुमति उसे मिल सके। चूंकि मुख्‍यमंत्री ऐसा करने में नाकाम रहे हैं लिहाजा उनके और उनकी मंत्रिपरिषद पास अब पद पर रहने का संवैधानिक और कानूनी अधिकार नहीं रह गया है तथा वे संविधान के अनुचछेद 163(1) के तहत राज्‍यपाल को सलाह नहीं दे सकते। ऐसे में मुख्‍यमंत्री का यह अनिवार्य संवैधानिक दायित्‍व है कि वे अपने मंत्रिमंडल के साथ पद से इस्‍तीफा दे दें।  

प्रसाद ने कहा कि धन्‍यवाद ज्ञापन के नोटिस और गवर्नर के अभिभाषण में संशोधन के संबंध में विज्ञप्ति जारी किए बगैर सत्रावसान किए जाने के चलते गवर्नर के अभिभाषण से लेकर सदन की समूची कार्यवाही ही निरर्थक हो जाती है। चूंकि गवर्नर के अभिभाषण से सबंधित कार्यवाही को संविधान के अनुच्‍छेद 176(1) के प्रतिबंधों के चलते दोबारा शुरू नहीं किया जा सकता, इसलिए ऐसी स्थिति में विधानसभा भविष्‍य के लिए पंगु हो जाती है। यानी आगे से वह कोई कार्यवाही नहीं कर सकती, जिसमें 30 जुलाई 1974 को प्रस्‍तावित वित्‍त विधेयक का पारित होना भी शामिल है। इसलिए मुख्‍यमंत्री के रूप में अब्‍दुल गफ्फूर के नेतृत्‍व में एक लोकतांत्रिक सरकार का होना असंभव हो जाता है।

अदालत इन दलीलों से सहमत नहीं हुई। उपलब्‍ध दस्‍तावेजों की जांच से पता चलता है कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा अदालत को जमा कराए गए कागजात और तथ्‍यों पर अदालत को कोई आपत्ति नहीं थी। कर्पूरी ठाकुर प्रक्रियागत आधार पर यह मुकदमा हार गए थे। लिहाजा, अब्‍दुल गफ्फूर का मुख्‍यमंत्री बने रहना तकनीकी और कानूनी रूप से तो सही था, लेकिन नाजायज था।

कर्पूरी ठाकुर बनाम स्‍टेट ऑफ बिहार

एक और मामला कर्पूरी ठाकुर बनाम स्‍टेट ऑफ बिहार का है, जिस पर सुनवाई करते हुए पटना उच्‍च न्‍यायालय के जस्टिस नागेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने फैसले के निष्‍कर्ष में कहा, "जब कभी स्‍पीकर किसी व्‍यक्ति को विपक्ष के नेता के रूप में मान्‍यता देता है, वह ऐसा नजीर या विधायिका के आचार के मद्देनजर करता है और साथ ही कानूनी परिभाषा का भी खयाल रखता है। अगर उसके फैसले का आधार कानून नहीं बल्कि परंपरागत आचार हो, तब उसे उस विपक्षी पार्टी के नेता को विपक्ष का नेता चुनना होता है जिसके पास न सिर्फ कानूनन सबसे ज्‍यादा संख्‍या हो बल्कि सदन की कुल सदस्‍यता का दसवां हिस्‍सा भी हो। ऐसी स्थिति में उसके फैसले को असंवैधानिक या गैर-कानूनी ठहरा पाना मुश्किल होगा।"

इसी टिप्‍पणी के साथ कर्पूरी ठाकुर की उस रिट याचिका को 16 दिसंबर, 1982 को खारिज कर दिया गया, जिसमें उन्‍होंने यह जानने की कोशिश की थी कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता के बतौर उनकी मान्‍यता रद्द किया जाना वैध और कानूनी है या नहीं।    

हुआ यह था कि असेंबली के अध्‍यक्ष ने उन्‍हें बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष की मान्‍यता दी थी। इस संबंध में उन्‍हें 1 जुलाई, 1980 को स्‍पीकर का फैसला सूचित किया गया। उस सूचना में यह कहा गया था कि कर्पूरी ठाकुर उस पार्टी के नेता हैं जिसकी संख्‍या असेंबली में 42 विधायकों की है जो कि विपक्ष के किसी भी दल के मुकाबले सबसे ज्‍यादा है, इसलिए स्‍पीकर कर्पूरी ठाकुर को विधानसभा में विपक्ष का नेता घोषित करते हैं। इसके कुछ दिन बाद पार्टी दो फाड़ हो गई और कर्पूरी ठाकुर वाले धड़े का संख्‍याबल 31 विधायकों तक सिमट गया।

विधानसभा स्‍पीकर ने ठाकुर को 4 अक्‍टूबर, 1982 को सूचित किया कि उनके नेतृत्‍व वाले दल के विधानसभा सदस्‍यों की संख्‍या 42 से घटकर 31 रह गई है इसलिए विपक्ष के नेता के बतौर उनकी मान्‍यता रद्द की जाती है। इस बात पर कोई संदेह नहीं था कि कर्पूरी ठाकुर जिस दल के नेता थे वह विधानसभा में अब भी विपक्ष का सबसे बड़ा दल था, उन्‍होंने यही दलील भी रखी और कहा कि इसी वजह से उन्‍हें विपक्ष के नेता की मान्‍यता बरकरार रखी जाए। यह मांग तार्किक थी।

इसके बावजूद जस्टिस सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के वकील की यह दलील नहीं मानी कि बिहार लेजिस्‍लेचर (लीडर्स ऑफ अपोजीशन सैलरी ऐंड अलाउएंसेज) ऐक्‍ट, 1977 की धारा 2 स्‍पीकर को सत्र के दौरान किसी भी व्‍यक्ति को विपक्ष का नेता मानने पर निषेधाज्ञा जारी करती है और कानून के तहत इस सबंध में कोई प्रक्रिया भी वर्णित नहीं है। कर्पूरी ठाकुर के वकील का कहना था कि धारा 2 भले ही परिभाषा के तौर पर दर्ज है लेकिन इसे कानून के प्रावधान के तौर पर पढ़ा जा सकता है, जिसके अंतर्गत यह स्‍पीकर का कर्तव्य हो जाता है कि वह सदन में सबसे ज्‍यादा संख्‍या वाले विपक्षी दल के नेता को ही विपक्ष का नेता माने।

जस्टिस सिंह इस दलील से सहमत नहीं हुए। दस्‍तावेजी तथ्‍यों से स्‍पष्‍ट है कि कर्पूरी ठाकुर की आपत्ति बिलकुल ठोस थी लेकिन पटना उच्‍च न्‍यायालय से उन्‍हें न्‍याय नहीं मिला। 

ऐसा उनके साथ पहली बार नहीं हुआ था कि वे बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष के हाथों अन्‍याय का शिकार हुए थे।

कर्पूरी ठाकुर बनाम शिव चंद्र झा
 

विधानसभा की 13 जनवरी, 1988 की दिनांकित कार्यवाही के अनुसार 11 अगस्‍त, 1987 को असेंबली के स्‍पीकर शिव चंद्र झा ने कर्पूरी ठाकुर को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया। स्‍पीकर के इस फैसले के खिलाफ विपक्ष में भीषण रोष पैदा हुआ। विरोध पटना की सड़कों तक पहुंच गया। विपक्ष ने राज्‍यपाल पी. वेंकटसुब्‍बैया को अर्जी दी। फिर उसने लोकसभा अध्‍यक्ष बलराम जाखड़ को लिखा। बिहार विधानसभा के अध्‍यक्ष शिव चंद्र झा के खिलाफ ज्ञापन लिखकर विपक्ष ने देश भर की विधानसभाओं को भेजा। सदन के भीतर विपक्ष ने स्‍वीकर के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव और उसे हटाए जाने का प्रस्‍ताव ला दिया। इस प्रस्‍ताव पर फैसला सुनाने के बजाय झा ने तय तारीख से तीन दिन पहले ही विधानसभा को अनंतकाल के लिए विसर्जित कर डाला। विपक्षी विधायकों का बहुमत होने के बावजूद झा ने कर्पूरी ठाकुर को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया। कर्पूरी ठाकुर ने तो अपने विधायकों की गवर्नर के सामने परेड तक करा दी थी, इसके बावजूद स्‍पकीर शिव चंद्र झा ने अपना फैसला नहीं पलटा।    

2 सितंबर, 1987 को पटना हाइकोर्ट में रिट याचिका (संख्‍या 3984) दाखिल की गई। अदालत ने 8 सितंबर को उसे खारिज कर दिया। इसके बाद कर्पूरी ठाकुर ने सिविल एसएलपी 11678 और एक अन्‍य सीएमपी 25127 दाखिल की। स्‍पीकर ने यह कहते हुए मामले पर फैसला देने से इनकार कर दिया कि मामला न्‍यायाधीन है। स्‍पीकर शिव चंद्र झा के अन्‍यायपूर्ण फैसले के खिलाफ कर्पूरी ठाकुर अपनी जिंदगी के अंत तक कानूनी लड़ाई लड़ते रहे। कोर्ट के रिकॉर्ड का शुरुआती परीक्षण करने पर उनकी याचिका पर कहीं कुछ भी नहीं मिलता। इससे जुड़े केस के विवरण हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइटों पर भी उपलब्‍ध नहीं हैं। इसका क्‍या न्‍याय-निर्णय हुआ, यह पता करने के लिए अदालती रिकॉर्ड का गहन परीक्षण करना होगा। राज्‍य विधानसभा की कार्यवाही बताती है कि पीठासीन अधिकारी ने कर्पूरी ठाकुर के दावे पर कोई फैसला नहीं लिया था, वही दलील देते हुए कि मामला सुप्रीम कोर्ट में न्‍यायाधीन है।

बिहार की बदकिस्मती

अपनी पुस्‍तक मिनिस्‍टर्स मिसकंडक्‍ट में ए.जी. नूरानी लिखते हैं: "ललित नारायण मिश्र और लहटन चौधरी जैसे मंत्रियों के हाथों बिहार को जैसी बदकिस्‍मती भोगनी पड़ी, उसकी कहानी जस्टिस केके दत्‍त की अध्‍यक्षता वाले उस जांच आयोग के जिक्र के बगैर पूरी नहीं होगी जिसे कर्पूरी ठाकुर की सरकार ने कोसी प्रोजेक्‍ट में भारत सेवक समाज (बीएसएस) के फंड के दुरुपयोग के आरोपों की पड़ताल के लिए 27 मई 1971 को नियुक्‍त किया था। जस्टिस दत्‍त पटना हाइकोर्ट के पूर्व जज थे। इस आयोग द्वारा की जाने वाली जांच का एक आयाम यह पता करना था कि ‘’क्‍या भारत सेवक समाज ने कोसी परियोजना में जनसहयोग के आह्वान पर केंद्रीय निर्माण कमेटी और कोसी परियोजना निर्माण कमेटी से परियोजना में निर्माण का ठेका लिया था और अपने यूनिट प्रमुखों के माध्‍यम से 1955 से 1962 के बीच रिश्‍वत खाई थी, जिसमें से 23 लाख से ज्‍यादा की रकम इसलिए वसूल नहीं की जा सकी क्‍योंकि ललित नारायण मिश्र और लहटन चौधरी द्वारा नियुक्‍त किए गए वे यूनिट प्रमुख अस्तित्‍व में ही नहीं थे और क्‍या उक्‍त रकम या उसका कोई हिस्‍सा गबन चला गया, जिससे कोसी परियोजना के प्रयाासन और सरकार को नुकसान पहुंचा।"

ललित नारायण मिश्र भारत सेवक समाज की केंद्रीय निर्माण समिति के अध्‍यक्ष थे और और लहटन चौधरी उसके सचिव थे। कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्‍व वाली राज्‍य सरकार को केंद्रीय मंत्री मिश्र की संलिप्‍तता वाले मामले में जांच के लिए एक जांच आयोग गठित करने का पूरा अधिकार था क्‍योंकि मामला ललित नाराय मिश्र के केंद्रीय मंत्री बनने से पहले का था। दुर्भाग्‍य यह रहा कि इस न्‍यायिक जांच आयोग को कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरने के बाद भंग कर दिया गया और इसका काम पूरा नहीं होने दिया गया। जस्टिस दत्‍त आयोग की बहाली की मांग तो हुई लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया।

न्‍यायिक जांच आयोगों को सरकार द्वारा भंग किए जाने के ऐसे उदाहरणों के चलते ही यह दलील मजबूत हो उठती है कि सरकारों को कमीशन ऑफ इंक्‍वायरी ऐक्‍ट, 1952 के तहत प्राप्‍त जांच रोकने के अधिकार से ही वंचित कर दिया जाय। यह कानून इंग्लिश ट्रिब्‍यूनल्‍स ऑफ इंक्‍वायरी (एविडेंस) ऐक्‍ट, 1921 की नकल है, लेकिन भारतीय कानून के उलट अंग्रेजी कानून में सरकार को जांच रोकने के अधिकार प्राप्‍त नहीं हैं।

कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्‍व वाली सरकार द्वारा फंड के दुरुपयोग की जांच का फैसला कालांतर में सही साबित हुआ, जब राज्‍य विधानसभा की एस्टिमेट कमेटी की 38 पन्‍ने लंबी 53वीं रिपोर्ट में "सहरसा जिले के बलुआ बाजार के मिश्र परिवार" के ठेकेदारों पर आरोप लगाया गया कि उन्‍हें दूसरे ठेकेदारों के मुकाबले समान कार्य करने के लिए कहीं ज्‍यादा पैसों का भुगतान हुआ है और इस परिवार के प्रति असाधारण पक्षपात किया गया है।      

वो तो काफी बाद में प्रतिष्ठित सांसद ज्‍योतिर्मय बसु ने 18 दिसंबर, 1974 को लोकसभा में एक प्रस्‍ताव रखा जो कहता था कि "यह सदन संकल्‍प लेता है कि इस सदन के सदस्‍य और कैबिनेट के सदस्‍य श्री ललित नारायण मिश्र को सदन की सदस्‍यता से बरखास्‍त किया जाए क्‍योंकि उन्‍होंने गंभीर दुराचार किए हैं, जैसा कि भारत सेवक समाज के मामले में जांच आयोग की रिपोर्ट से स्‍पष्‍ट होता है और विशेष रूप से आयोग को दी गई गवाहियों से स्‍पष्‍ट है…।" उन्‍होंने इस बात की ओर ध्‍यान दिलाया कि लोकलेखा समिति ने 1963-64 के लिए अपनी 34वीं रिपोर्ट (तीसरी लोकसभा) में भारत सेवक समाज के अधूरे बहीखाते पर प्रतिकूल टिप्‍पणी की थी और चाहता था कि योजना आयोग शुरू से बीएसएस के बहीखातों को जमा करने की मांग करे। इसके लिए बीएसएस को छह माह का वक्‍त दिया गया और कहा गया कि ऐसा होने तक कोई अन्‍य अनुदान नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट कहती है: "भारत सेवक समाज लोकलेखा समिति द्वारा दी गई छह माह की अवधि में अपना बहीखाता जमा नहीं करा सका और उसने अनुदान जारी करने का अनुरोध किया तथा बहीखाता जमा कराने के लिए सरकारी प्रारूप की मांग की।"

चौथी लोकसभा की लोकलेखा समिति फिर से इस मामले पर आती है और कहती हैं कि, "इसी पृष्‍ठभूमि में जस्टिस जीवन लाल कपूर का जांच आयोग भारत सेवक समाज के मामलों की जांच के लिए 1969 में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के सामुदायिक विकास विभाग द्वारा गठित किया गया और 1973 में उसने अपनी रिपोर्ट जमा की।" ध्‍यान देने वाली बात है कि 12 दिसंबर, 1974 को इंदिरा गांधी ने ललित नारायण मिश्र के खिलाफ आरोपों पर राज्‍यसभा में जवाब दिया था। कोसी परियोजना में कर्पूरी ठाकुर द्वारा शुरू करवाई गई न्‍यायिक जांच की गूंज कई बरस तक संसद में सुनाई देती रही।     

संविधान (तीसरा संशोधन) विधेयक का विरोध

संविधान (तीसरा संशोधन) विधेयक, 1954 पर कर्पूरी ठाकुर का भाषण, जिसे संसद मे 10 सितंबर, 1954 को पेश किया गया था, संविधान (एक सौ पहला संशोधन) अधिनियम, 2016 के निहितार्थों के बाद काफी प्रासंगिक हो गया है, जिसके जरिए एक राष्ट्रीय वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई, 2017 से देश में लागु किया गया।दोनों संशोधनों ने राजनीतिक और आर्थिक शक्ति के केंद्रीकरण का मार्ग प्रशस्त किया। 

संविधान (तीसरा संशोधन) विधेयक को 1954 में लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं में विरोध का सामना करना पड़ा। अशोक मेहता जैसे समाजवादी सांसदों ने बताया था कि यह विधेयक संविधान के मूल से सबंधित है क्योंकि यह सत्ता की शक्तियों का-राज्यों और संघ के बीच- के वितरण में गड़बड़ी करना चाहता है। केन्द्रीय सत्ता द्वारा राज्य की शक्तियों का अतिक्रमण किया जा रहा है। इस संशोधन के लिए या संघ द्वारा यह शक्ति लेने का कोई तर्क नहीं प्रस्तुत किया गया था। विधेयक को 35-सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति को भेजा गया था जिसमें जवाहरलाल नेहरू और तत्कालीन वाणिज्य और उद्योग मंत्री टी. टी. कृष्णमाचारी शामिल थे जिन्होंने विधेयक पेश किया था।

जब यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 368 के प्रावधानों के अनुसार समर्थन के लिए बिहार राज्य विधानसभा में आया तो कर्पूरी ठाकुर ने इस पर अपनी बात रखी। इसे संविधान की पहली अनुसूची के भाग ए और बी में निर्दिष्ट आधे से अधिक राज्यों की विधानमंडलों द्वारा राष्ट्रपति के समक्ष सहमति के लिए प्रस्तुत करने से पहले उन विधानमंडलों द्वारा पारित इस आशय के संकल्प द्वारा समर्थित किया जाना था। राजस्थान, पंजाब, पटियाला और पूर्वी पंजाब राज्य संघ, सौराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मद्रास, पश्चिम बंगाल और बिहार की राज्य विधानसभाओं ने इसकी पुष्टि की। इस विधेयक ने संविधान की सातवीं अनुसूची की प्रविष्टि 33 में संशोधन किया। सातवीं अनुसूची में, सूची III की प्रविष्टि 33 के लिए, प्रविष्टि को एक नए पाठ के साथ प्रतिस्थापित किया गया था। मूल रूप से, प्रविष्टि 33 में लिखा है: “व्यापार और वाणिज्य, और उन उद्योगों के उत्पादों का उत्पादन, आपूर्ति और वितरण, जहां संघ द्वारा ऐसे उद्योगों पर नियंत्रण को संसद द्वारा कानून द्वारा सार्वजनिक हित में समीचीन घोषित किया जाता है। ” प्रविष्टि 33 का संशोधित संस्करण है: "व्यापार और वाणिज्य, और उत्पादन, आपूर्ति और वितरण, - (ए) किसी भी उद्योग के उत्पाद जहां संघ द्वारा ऐसे उद्योग का नियंत्रण संसद द्वारा कानून द्वारा समीचीन घोषित किया जाता है सार्वजनिक हित में, और ऐसे उत्पादों के समान आयातित सामान; (बी) खाद्य पदार्थ, जिसमें खाद्य तेल के बीज और तेल शामिल हैं; (सी) मवेशी चारा, जिसमें तेल केक और अन्य सांद्र शामिल हैं; (डी) कच्चा कपास चाहे कुचला हुआ हो या बिना काटा हुआ , और कपास के बीज; और (ई) कच्चा जूट।"

यह संशोधन संविधान के अस्थायी प्रावधान को स्थायी प्रावधान बनाने का प्रयास था। भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अनुसार राज्य के भीतर व्यापार और वाणिज्य और माल का उत्पादन, आपूर्ति और वितरण राज्य सूची में शामिल मामले थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान, आपातकाल की घोषणा की गई और केंद्रीय विधानमंडल ने यह शक्ति हासिल कर ली। इन मामलों पर कानून बनाएं जो राज्य सूची में थे। युद्ध की समाप्ति के बाद, 1 अप्रैल, 1946 को आपातकाल हटा लिया गया था, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों और आवश्यक वस्तुओं की कमी के कारण इन मामलों पर कानून बनाने की शक्ति डोमिनियन सरकार द्वारा बरकरार रखने की मांग की गई थी। इस उद्देश्य के लिए, यूके की संसद ने भारत (केंद्र सरकार और विधानमंडल) अधिनियम, 1946 अधिनियमित किया, जिससे डोमिनियन सरकार को कुछ राज्य विषयों पर कानून बनाने की अनुमति मिल गई। यह अधिनियम एक वर्ष की अवधि के लिए संचालित होना था। लेकिन समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा. भारत का संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ और संविधान सभा ने उस व्यवस्था को आगे बढ़ाने की दृष्टि से, जिसके तहत केंद्र सरकार राज्य सूची के भीतर कुछ मामलों पर कानून बना सकती थी, संविधान में एक अस्थायी प्रावधान के रूप में अनुच्छेद 369 डाला। पांच वर्ष की अवधि 26 जनवरी, 1955 को समाप्त होनी थी। अनुच्छेद 369 संविधान के भाग XXI में था जिसमें "अस्थायी, संक्रमणकालीन और विशेष प्रावधान" थे, यह "संसद को कुछ मामलों के संबंध में कानून बनाने की अस्थायी शक्ति" प्रदान करता था। राज्य सूची मानो समवर्ती सूची के मामले हों।”

16 दिसंबर, 1954 को, कर्पूरी ठाकुर ने संविधान (तीसरा संशोधन) विधेयक का विरोध किया, जिसे 15 दिसंबर, 1954 को अनुग्रह नारायण सिंह द्वारा राज्य विधानसभा में प्रस्तुत किया गया था, उन्होंने बिहार राज्य सहित सभी राज्यों के हितों की रक्षा के पक्ष में संविधान संशोधन द्वारा राज्यों के अधिकारों पर हमले के बात की थी। उन्होंने कहा कि संविधान सभा की इच्छा के विपरीत यह संशोधन भारत को एक एकात्मक राज्य में बदल देगा। इससे राज्यों की स्वायत्तता खत्म हो जायेगी.एक संघीय राज्य के विपरीत जो सरकार के विभिन्न स्तरों के बीच राजनीतिक शक्ति को विभाजित करता है, एकात्मक राज्यों में एक केंद्रीकृत सरकार का वर्चस्व रहता हैं। संविधान संशोधन में राज्य विधायिका की शक्ति को छीनने और संसद की अस्थायी शक्ति को स्थायी शक्ति में बदलने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि यह राज्य की स्वायत्तता का अपहरण है। यह केंद्र सरकार को मनमानी शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने 8 अगस्त, 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के प्रस्ताव का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि संविधान स्वायत्तता के सबसे बड़े उपाय के साथ संघीय होना चाहिए। संकल्प में किए गए वादे के विपरीत, संवैधानिक संशोधन राज्यों की शक्ति छीन लेता है। उन्होंने इसे सत्ता हथियाने की नीति करार दिया और प्रगणित व्यापार और वाणिज्य मामलों को समवर्ती सूची में रखने के खिलाफ तर्क दिया, जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 254 के मद्देनजर केंद्र सरकार के दायरे में लाता है। वह संसद व्यक्त किये गए विपक्षी दलों की चिंताएं का समर्थन कर रहे थे। भारत के संविधान में अभी तक हुए 106 संशोधनों का अध्ययन से पता चलता हैं कि ऐसे कई संशोधन हैं जो राज्य की शक्ति और संविधान में निहित अधिकारों के सिकुड़न के बारे मे उनकी चिंता बिल्कुल सही थी।

कर्पूरी ठाकुर ने संविधान सभा द्वारा मान्यता प्राप्त राज्यों के अधिकारों को छीनने वाले संवैधानिक संशोधनों से राज्यों के अधिकारों के अतिक्रमण के गंभीर खतरे को उजागर करने के लिए 17वीं सदी के बुंदेलखण्ड के कवि बिहारीलाल को उद्धृत किया। उन्होंने सुनाया:

सतसैया के कांटे, ज्यों नाव के तीर।
देखन में छोटी लगी,गंभीर।

उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन के प्रावधान मधुमक्खी के डंक की तरह हैं, जो देखने में छोटा लगता है लेकिन घाव बहुत गहरा करता है। इस तरह के मनमाने संशोधन निरंकुशता के खिलाफ संवैधानिक उपायों को कमजोर करते हैं। ये असामान्य विधायी उपाय आपातकालीन स्थितियों के असाधारण विचलन को एक आदर्श में बदल देते हैं। राज्यों की स्वायत्तता और संविधान के तहत उनकी शक्तियों के क्षरण के संबंध में उनकी चिंताएं वर्तमान परिदृश्य में भी काफी प्रासंगिक हैं।
 

नैतिकता की मिसाल

कोसी परियोजना में भ्रष्‍टाचार की विरासत आज भी बिहार की समृद्धि को खाये जा रही है। इस संदर्भ में यह याद करने वाली बात है कि नीतिश कुमार की सरकार ने अगस्‍त 2008 में कोसी बांध में हुई टूट के कारणों की जांच के लिए 11 सितंबर 2008 को एक सदस्‍यीय जांच आयोग गठित किया था। पटना उच्‍च न्‍यायालय के पूर्व चीफ जस्टिस राजेश बालिया की अध्‍यक्षता वाले इस आयोग ने मार्च 2014 में अपनी रिपोर्ट जमा की जिसमें सिफारिशें और उपचारात्‍मक कदम भी शामिल थे। यहां अहम बात यह है कि जस्टिस बालिया आयोग के आधिकारिक जांच के दायरे में वह अवधि भी थी जिसके लिए कर्पूरी ठाकुर ने जस्टिस दत्‍त वाली जांच समिति बनाई थी।

अफसोस, कि कोसी नदीघाटी के निवासी शुरुआती वर्षों में भ्रष्‍टाचार की भेंट चढ़ चुके समूचे भू-परिदृश्‍य और ड्रेनेज प्रणाली को दुरुस्‍त करने की आवाजें आज तक उठाते आ रहे हैं। गरीबों के सच्‍चे नायक कर्पूरी ठाकुर की स्‍मृति को श्रद्धांजलि स्‍वरूप एक उच्‍चस्‍तरीय आयोग बनाया जाना चाहिए जो ढांचागत भ्रष्‍टाचार से कोसी नदीघाटी को हुए नुकसान को पलट सके और कोसी की ड्रेनेज प्रणाली को बहाल कर सके।

राजनीतिक दलों, विधायिका, उच्‍च न्‍यायालय और सर्वोच्‍च न्‍यायालय का इतिहास गवाह है कि कर्पूरी ठाकुर का नैतिक पक्ष उन सब के मुकाबले आज भी कहीं ज्‍यादा ऊंचा है जिन्‍होंने उनके साथ और उनके न्‍यायपूर्ण सरोकारों के साथ अन्‍याय किया है।

जॉन रॉल्स के न्याय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने के लिए कर्पूरी ठाकुर यह दिखाने का प्रयास करते रहे कि हमारी प्रकृति और उन आवश्यकताओं के अनुसार निष्पक्षता के रूप में न्याय का सुव्यवस्थित समाज वास्तव में संभव है। यह प्रयास सुलह के रूप में राजनीतिक दर्शन से संबंधित है; यह देखने के लिए कि सामाजिक दुनिया की परिस्थितियाँ कम से कम इस बात की अनुमति देती हैं कि यह संभावना दुनिया के बारे में हमारे दृष्टिकोण और इसके प्रति हमारे दृष्टिकोण को प्रभावित करती है। अब इसे निराशाजनक रूप से शत्रुतापूर्ण दिखने की आवश्यकता नहीं है, एक ऐसी दुनिया जिसमें पूर्वाग्रह और मूर्खता से प्रेरित, हावी होने की इच्छा और दमनकारी क्रूरताएं अनिवार्य रूप से प्रबल होनी चाहिए। इनमें से कोई भी हमारे नुकसान को कम नहीं कर सकता, क्योंकि हम एक भ्रष्ट समाज में हैं। लेकिन हम यह सोच सकते हैं कि दुनिया अपने आप में राजनीतिक न्याय और उसकी भलाई के लिए प्रतिकूल नहीं है। 
कर्पूरी ठाकुर ने कबीर की तरह ही सियासत के दरिया के बीचो-बीच "ज्यों की त्यों धर दीनी चदरिया"। उन्होंने दास कबीर की राह चल "जतन से ओढ़ी, ज्यों की त्यों धर दीनी चदरिया"। कर्पूरी ठाकुर ने भी "झीनी-झीनी बीनी चदरिया, ज्यों की त्यों रख दीनी चदरिया"।

 -लेखक एक दार्शनिक न्याय शास्त्री, पर्यावरणविद व वकील हैं। उनका वर्तमान कार्यअधिनायकवाद के दर्शन पर केंद्रित है। वे संयुक्त राष्ट्र, की एजेंसियों ,सुप्रीम कोर्ट की समितियों और देश व विदेश के संसदीय समितियों के सामने पेश होते रहे है.