Sunday, November 21, 2021

संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले

आज की संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिए गए फैसले :

1. एसकेएम मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) समिति और उसके गठन के संबंध में नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेगा  

2. एसकेएम बिजली संशोधन बिल के बारे में भी लिखेगा

3. पराली जलाने के खिलाफ किसानों को दंडित करने के लिए पारित किए गए बिलों को रद्द करने की मांग उठाई जाएगी

4. लखीमपुर हत्याकांड के साजिशकर्ता अजय मिश्र टेनी को निलंबित करने की मांग अभी भी जारी है  

5. एसकेएम विविधीकरण पैकेज के लिए लिखेगा  

6. किसानों के खिलाफ मामले रद्द किए जाएं  

7. प्रधानमंत्री के लिए पत्र प्रेस को भी जारी किया जाएगा

8. एसकेएम की 27 तारीख को फिर बैठक होगी।




No comments: