1. 14/06/2023: धर्मात्मा शर्मा सहित 37 ग्रामीण लोगों ने माननीय मुख्यमत्री. बिहार, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार, जिलाधिकारी, भोजपुर, सिविल सर्जन, भोजपुर और चिकित्सा पदाधिकारी, कोइलवर. भोजपुर व गीधा वो. पी., कोइलवर, भोजपुर को ग्राम पंचायत कायमनगर के स्वास्थ्य उप केंद्र के बदहाली के सम्बन्ध में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई गयी.
5. 18/08/2023: धर्मात्मा शर्मा सहित 7 ग्रामीणों ने जिला समहर्ता, भोजपुर को कोइलवर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कायमनगर में तिरंगा नहीं फहराए जाने के सम्बन्ध में में औपचारिक शिकायत को हस्तांतरित कर पावती प्राप्त की गयी.
6. 19/08/2023:दैनिक भास्कर अखबार में "झंडा नहीं फहराने पर डी एम को आवेदन" शीर्षक से खबर प्रकाशित हुआ.
7.05/09/2023: सुमन कुमारी ने अपनी मनगढंत शिकायत श्री धर्मात्मा शर्मा और अन्य ग्रामीणों के शिकायत के बाद में काउंटर ब्लास्ट (जवाबी कार्रवाई) के रूप में दर्ज की गई है.
8. 16/09/2023: सुमन कुमारी की मनगढंत शिकायत के 11 दिन बाद एफआईआर (प्राथमिकी संख्या 561/23, तिथि 16/09/2023) दर्ज की गई है.
उपरोक्त सत्यापित तथ्यों से साफ़ है कि एफआईआर (प्राथमिकी संख्या 561/23, तिथि 16/09/2023) यह काउंटर ब्लास्ट (जवाबी कार्रवाई) का एक स्पष्ट मामला है. इन तथ्यों के आलोक में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण जनता ने आग्रह किया है कि इस एफआईआर को निरस्त कर सुमन कुमारी पर उचित क़ानूनी कार्यवाई की जाए. जनहित में दायर किये गए शिकायत का निवारण करें और धर्मात्मा शर्मा जैसे सामाजिक रूप से सजग ग्रामीणों को अपने स्तर पर निष्पक्ष जांच कर मुक्त करें.
कायमनगर निवासी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि पंचायत उपस्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद रहता हैं. स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की मांग पर महिला स्वास्थ्यकर्मी केस में फंसाने की धमकी देती हैं और प्राथमिकी दर्ज करा देती हैं. इसलिए अब प्राथमिक उपचार के लिए लोग आरा का रुख करते हैं.
No comments:
Post a Comment